पटना- कल यानि 5 नवम्बर से छठ महापर्व की शुरुआत होगी. इसे लेकर बाजारों में खूब रौनक देखा जा रहा है. छठ के पहले दिन की शुरुआत नहाय खाय से होगी. नहाय खाय पर कई तरह की बनाने का रिवाज है, जिसमे नया आलू और अगस्त के फूल भी शामिल है.
छठ पर्व को लेकर नए आलू और अगस्त के फूल के भाव आसमान छू रहे हैं. हालांकि पर्व को देखते हुए लोग सब्जी की खरीदारी कर ही रहे हैं. लोगों का कहना है कि सब्जियां मंहगी तो हैं, लेकिन छठ पूजा करनी है, तो सब्जी लेनी ही पड़ेगी.
छठ को लेकर बाजार में नया आलू 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो अगस्त का फूल 600 से 800 किलो बेचे जा रहे हैं. सबसे प्रमुख सब्जी कद्दू की कीमत भी 40 से 50 प्रति किलो है, टमाटर के रेट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं है तो सामान्य है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि कल छठ व्रती भगवान भास्कर की आराधना करके नहाए खाय करेंगे. छठ के नहाए खाए में कद्दू का विशेष महत्व माना जाता है. छठ व्रती अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. कद्दू के अलावा नया आलू, फूल गोभी, अगस्त के फूल, टमाटर इन सब का भी उपयोग किया जाता है.