पटना- पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दोनों मुश्किल में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पप्पू यादव डरे सहमे हैं. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाई थी. जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने पप्पू यादव को फोन करके धमकी दी.
लॉरेंस गिरोह के सदस्य ने पप्पू यादव के तमाम ठिकानों को चिह्नित कर लिया है और फोन पर पप्पू यादव के तमाम ठिकानों का जिक्र भी किया है. फोन करने वाले शख्स ने पप्पू के 9 ठिकानों की चर्चा की है. पटना स्थित दो आवास का जिक्र भी किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा किआज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का लगातार में विरोध कर रहा हूं, तो विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हेड ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.
धमकी के बाद भी मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार सरकार के गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता नहीं दिखाई. लगता है मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए लोग सक्रिय होंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)