डेस्क- उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से शहरवासी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ख़बरों की माने तो बारिश के कारण राज्य भर में 2000 से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं, जबकि 100 से अधिक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में इस साल के मानसून में अब तक 79 लोगों की जान जा चुकी है.
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की बुनियादी ढांचे पर भी असर पड़ा है. राज्यभर में 50 से ज्यादा सड़कें बंद है. जिनको खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. सड़कें बंद होने के कारण राज्य में चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है. जिसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था लेकिन, बाद ने इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
राज्य सरकार ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ NDRF भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को आदेश दिए हैं कि प्रदेश भर में हुए नुकसान का आकलन किया जाए तथा जो लोग इस आपदा में प्रभावित हुए हैं उनको राहत पहुंचाई जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)