डेस्क- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें तब मिली, जब वो सुबह में टहलने निकले थे. एक महिला ने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दिया.
बता दें कि इससे पहले सलमान खान के मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल पर सवाल दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. हालांकि इस घटना में किसी को कुछ हुआ नहीं था.
इस घटना के बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. मुंबई पुलिस ने इसके पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ बताया था और मामले से जुड़े 6 लोगों को अरेस्ट भी किया था. मामले की जांच अभी भी चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)