यूपी- यूपी के सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाते हुए हथियारबंद अपराधियों ने 2 करोड़ की ज्वैलरी लूट ली है.घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. डकैती की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दुकान के अंदर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि डकैती की इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. इनमें से कुछ बदमाश हेलमेट लगाकर आए थे तो कुछ ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था. उनके हाथों में पिस्तौलें थीं. दुकान से सोना-चांदी के जेवर और कैश उठाने के बाद वो दुकान से फरार हो गए.
पीड़ित कारोबारी भरत सोनी ने बताया कि वो और उसका छोटा बेटा काउंटर पर बैठे हुए थे. इसी दौरान हेलमेट लगाए हुए दो बदमाश आए और उन्होंने पिस्तौल तान दी. वहां मौजूद सभी लोगों का सिर झुका दिया. फिर सीधे लॉकर कैशबॉक्स तक पहुंच गए.उन्होंने बेग देते हुए ज्वेलरी और कैश उसमें भरने की धमकी दी. बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर 10 मिनट के अंदर प्रयागराज हाईवे की ओर बाइक से भाग गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भरत सोनी ने पुलिस को बताया कि सिर नीचे किए जाने की वजह से कोई भी डकैतों का हुलिया नहीं देख सका. इतना ही नहीं डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर ले जाने की कोशिश भी की. दुकान में डकैती ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल के लिए डीबीआर को अपने कब्जे में ले लिया.
वहीं, पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने दावा किया जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर रिकवरी करवाई जाएगी.
इधर, घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर योगी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि भाजपा शासन में अपराधियों का ‘अमृतकाल’ चल रहा है। उन्होंने कहा कि BJP आपसी लड़ाई में उलझी हुई है और प्रशासनिक तंत्र बस नेम प्लेट तक ही सीमित रह गया है। अखिलेश ने इस घटना को BJP राज की ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी का परिणाम बताया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)