डेस्क- आज होली मनाई जा रही है. होली का खुमार खिलाडियों पर भी नजर आया आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच टीम के साथियों के साथ जमकर होली खेली।जहां क्रिकेटर्स भी रंगाों के इस त्योहार में सराबोर नजर आये. विदेशी हों या भारतीय क्रिकेटर्स, सभी ने जमकर रंग खेला.
इस बार की होली में सबसे अलग अंदाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर का था. लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. वह कोचिंग स्टाफ में हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी जमकर होली खेली.
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों ने अपने परिवार के साथ होली मनाई. भारतीय क्रिकेटर्स के साथ तमाम विदेशी क्रिकेटर्स भी होली रंगों में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ दिख रहा है, तो कुछ पूरी तरह रंगों से नहाए हुए दिख रहे हैं. अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)