जमशेदपुर- जमशेदपुर के बागबेड़ा बाजार में आग की घटना हुई. आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग की घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी अभी है, पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी अनुसार, बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएनआर मैदान में होली के दिन दोपहर अचानक बाजार मे आग लग गई. आग धीरे धीरे मैदान में बनी दुकानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि उसे दूर से देखा जा सकता था.
इधर आग की लपटें देख स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए. आग लगने की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
टाटा स्टील और झारखंड अग्निश्मन की गाड़ी घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की इस घटना में 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं. सभी दुकानें सब्जी की थी.