डेस्क- यूपी के संभल में एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय वकील सत्यपाल बनेटा गांव से दूध लेकर स्कूटी से बहजोई अपने घर लौट रहे थे, तभी बहजोई बिजलीघर के पास उन्हें गोली मार दी गई। सत्यपाल के भाई नरेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा- “हमलावरों में गणेश नाम का शख्स भी शामिल था, जिसके साथ मेरे भाई की शादी के विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी थी.”
फिलहाल पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया गया कि पुलिस को आपातकालीन नंबर 112 पर बहजोई बिजलीघर के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी. अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बाद में उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जांच जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)