रांची- रांची में जमीन कब्जे को लेकर फायरिंग हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाजरा इलाके में जमीन कब्जा करने के नीयत से आए माफिया के द्वारा फायरिंग की गई है. मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा जमीन माफिया द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन माफिया के द्वारा उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं.
जानकारी अनुसार, जमीन माफिया रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफिया के द्वारा लगातार महिला गैंग और दूसरे असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर काम किया जा रहा था. जबकि ग्रामीण लगातार जमीन माफिया का विरोध कर रहे हैं.
इसी बीच 50 से अधिक की संख्या में जमीन माफिया के पक्ष में कुछ महिलाएं और असामाजिक तत्व बाजरा स्थित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने जमीन माफिया का विरोध किया, इसके बाद जमीन माफिया की तरफ से ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फायरिंग से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमीन माफिया के पक्ष में आए लोगों को खदेड़ा और जमकर पीटा भी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जमीन माफिया के पक्ष में आए लोग मौके से फरार हो गए.
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से लिखित शिकायत दी जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा जारी किए गये वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है ताकि भू माफिया की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)