पटना- पटना की सड़कों पर एक बार फिर से आज पोस्टर वार देखने को मिला है. प्रशांत किशोर की जन सुराज के तरफ से इस बार लालू परिवार को निशाना बनाया गया है. यह पोस्टर जनसुराज की अपर्णा यादव की ओर से लगाया गया है.
जन सुराज की महिला नेत्री अपर्णा यादव ने पटना के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर बैनर और पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के अलावे अन्य किसी यादव जाति से आनेवाले नेता को कभी भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है.
पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है “लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार”. पोस्टर में एक तरफ लालू यादव के परिवार के 6 सदस्य हैं जो राजनीति में है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दूसरी तरफ यादव जाति से आने वाले छ: बड़े नेता की तस्वीर है, जिन्हें उपेक्षित करने का लालू यादव पर आरोप लगाता रहा है. इन्हीं नेताओं की तस्वीर में रामकृपाल यादव और शरद यादव जैसे नेताओं की तस्वीर भी है.
जन सुराज की नेत्री अपर्णा यादव बिहार की राजनीति में लालू परिवार पर कोई लगातार हमला बोल रही हैं. बीते दिनों उन्होंने पोस्टर लगाया था कि यादव समाज को अब दसवीं फेल नेता नहीं बल्कि शिक्षित नेता चाहिए.
अपर्णा ने बताया कि वह इस पोस्ट के माध्यम से बिहार की जनता और खास कर अपने यादव समाज को यह मैसेज देना चाहती हैं कि जन सुराज से यादव जाति से आने वाले लोग भी काफी संख्या में जुड़ रहे हैं और यादवों को मान सम्मान जन सुराज में भी मिल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)