डेस्क- कोलकाता के जघन्य दुष्कर्म और हत्याकांड मामले पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित सत्तर से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है.
इधर, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सुनवाई 20 अगस्त को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ करेगी.
बता दें कि कोलकाता के सरकारी अस्पताल में घटित इस जघन्य घटना के बाद देश भर में आक्रोश है. जगह-जगह न सिर्फ डॉक्टर बल्कि आम लोग भी प्रदर्शन कर रहे है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)