रांची- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पहली किश्त हमारी बहनों के खातों में पहुंच गयी है. यह क्षण हमारे राज्य के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है. हर चमकती आंख, हर खिली मुस्कान इस बात का गवाह है कि हमारा संकल्प अब साकार हो रहा है.
यह महज एक कदम है उस लंबी यात्रा का, जिसकी कल्पना हमने साथ मिलकर की थी.यह योजना हमारी बहनों के जीवन में नवीन उमंग और उत्साह भर रही है. उनके सपनों को पंख लग गये हैं, और आत्मनिर्भरता की ओर उनका यह प्रथम कदम है.यह कहना है CM हेमंत सोरेन का.
हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और लिखा है कि राज्य की मेरी बहनों के खाते में सम्मान राशि पहुंचना शुरू हुई खटाखट-खटाखट. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत हर बहना को हर साल 12 हजार…. एक नये युग का सूर्योदय हुआ है आज.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)