रांची- झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसके लिए झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग नें अधिसूचना भी जारी की है।
जारी अधिसूचना के तहत झारखंड के राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को स्थानांतरित करते हुए झारखण्ड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त कर पदस्थापित किया गया है।
वहीं झारखंड मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल का तबादला करते हुए झारखंड के भवन निर्माण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची के प्रबंध निदेशक तथा स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन नई दिल्ली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राजेश कुमार शर्मा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है. मनीष रंजन का भी तबादला हुआ है. उन्हें भवन निर्माण विभाग से शिफ्ट कर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है.
लंबे समय से कृषि विभाग के सचिव रहे अबू बकर सिद्दीकी को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मंजूनाथ भजंत्री को दिया गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)