डेस्क- भारत के लिए बुरी खबर निकल के सामने आ रही है. भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकती है. उनको अयोग्य घोषित किया गया है, क्योंकि मेडल मैच की सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है.
विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीते. पहले उन्होंने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
फाइनल में विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है. यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई. उन्हें फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से भिड़ना था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर भारतीय दल की ओर से एक सूचना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर शेयर की गई, जिसमें यह बताया गया कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आज सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक हो गया. इस समय इस मसले पर टीम की ओर से और कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है.
इधर, विनेश के वजन बढ़ने पर अब विवाद और राजनीति दोनों शुरू हो गए हैं. विनेश के बढ़े वजन को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘भारत सरकार ने विनेश को पर्सनल कोच, पर्सनल फिजियो और पर्सनलन्यूट्रिशनिस्ट मुहैया कराया था. सारे लोग उनके साथ खेल विलेज में ही हैं.
दो दिनों तक वह लड़ीं और उनका वजन एक सा था. लेकिन रात में अचानक उनका वजन कैसे बढ़ गया, इसका जवाब उनके न्यूट्रिशनिस्ट ही दे पाएंगे. विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)