डेस्क- फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने हाल ही मे एक बयान दिया है जिसे लेकर विवाद हो गया है. राजामौली ने हाल ही मे एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. हालांकि इस दौरान निर्देशक ने एक ऐसी बात कह दी जिस पर विवाद हो गया है.
हाल ही मे एसएस राजामौली ने मशहूर पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करने की बात कही. बाहुबली के डायरेक्टर ने कहा कि, ‘जब हम सभी लोग छोटे थे तो बचपन में हमने किताबों में पढ़ा था कि पांडव अच्छे थे और कौरव बुरे थे.
इसी तरह किताबों ने भगवान राम को अच्छा बताया था और रावण को बुरा बताया था. हालांकि, आप जैसे-जैसे बड़े होते हैं और उसके बारे में और अधिक पढ़कर जानकारी लेते हैं तो यह सब एकदम उल्टा लगता है’.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राजामौली ने आगे रावण को अपना पसंदीदा किरदार भी बताया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं. मुझे विलेन बहुत ही शक्तिशाली पसंद है. रावण का किरदार मुझे काफी पसंद आया. मुझे लगता है कि खलनायक ऐसा होना चाहिए, जिसे हराना काफी मुश्किल हो’.
बता दें कि एसएस राजामौली इंडियन सिनेमा के सबसे क्रिएटिव फिल्ममेकर्स मे से एक हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन काम का सबूत ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)