पटना- बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया और कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, अब सरकार वह नहीं बल्कि अधिकारी और माफिया चला रहे हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि क्राइम के लिए बहुत बड़े इकबाल की जरूरत है। अब तो डीजीपी भट्ठी भी छोड़ कर जा रहे हैं। भट्ठी को तो अब तक फ्रीडम नहीं मिला। अब उनको विरमित कर दिया गया है। पुलिस में अनुशासन नाम की कोई चीज ही नहीं बची है सब कॉलेप्स हो गया है। बिहार अपराधियों, माफियाओं और नेताओं के भरोसे चल रहा है।
इस दौरान पप्पू यादव ने ऐलान किया कि यदि कोई भी व्यक्ति मुझे सिस्टम और भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारियों और पदाधिकारियों का वीडियो और ऑडियो देगा तो उसकी पूरी मदद हम करेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान पप्पू यादव ने एक बार फिर डॉक्टरों को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर वह मरीजों का शोषण करेंगे, महीने में दो बार दिखाने पर एक्स्ट्रा फीस लेंगे तो वो बर्दास्त नही करेंगे। डॉक्टरों को चेताया कि अगर उनका रवैया नहीं बदला तो वो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे, चाहे सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े। डॉक्टरों के मनमाने रवैए और गरीब मरीजों का शोषण अगर डॉक्टर बंद नहीं करेंगे तो उन्हें सुधार देंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)