रांची- झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर झारखंड जदयू के अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य मौजूद थे.
बता दें कि सदस्य्ता ग्रहण से पहले सरयू राय ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार जैसा कहेंगे वो वैसा करेंगे.
सरयू राय पहले बीजेपी में ही थे. लेकिन 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया था. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें पराजित कर वे विधायक बने थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)