पटना- बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मुन्ना भाई दबोचा गया है. यह मुन्ना भाई BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।
जानकारी अनुसार, मिठनपुरा स्थित नितिश्वर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में एक शख्स दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था जिसे प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान प्रभात कुमार उर्फ रविकांत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वैशाली जिले के पानापुर का रहने वाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य का तार कहीं फिर बड़ा ना हो. ऐसे में आर्थिक अपराध की इकाई की टीम भी पूछताछ भी कर सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)