समस्तीपुर- समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मुहर्रम जुलुस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क किनारे से गुजर रही कार पर तलवार, हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.
जुलूस में शामिल उपद्रवी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि सड़क किनारे कई बाइक सवार के साथ भी मारपीट की. कार सवार दंपती मधुबनी से पटना जा रहे थे. घटना रविवार शाम की है. इस मामले में तीन गिरफ्तारी हुई है जबकि दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा गया है. घटना को अंजाम देने के बाद जुलूस में शामिल उपद्रवी भाग खड़े हुए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी करते हुए पांच लड़कों को पकड़ लिया जिसमें से दो नाबालिग हैं. वहीं जुलूस में शामिल अन्य उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़ित अमितेश कुमार (44 वर्ष) ने बताया कि वह अपनी पत्नी साधना कुमारी और बेटे अंशुमन झा के साथ कार से मधुबनी से पटना जा रहे थे. इसी दौरान सरदारगंज चौक के समीप गुजर रही मुहरर्म जुलूस जिसमें लगभग 200 लोग शामिल होंगे, उसी में से कुछ उपद्रवियों ने तलवार, हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया. इस दौरान उन्हें और उनके बेटे को चोट भी आई है. इसके बाद दंपती ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की.
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए दो नाबालिग सहित पांच लड़कों को पकड़ लिया. अब उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई जी जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)