रांची- दरभंगा से बेंगलुरु जा रहे एक हेलीकॉप्टर की रांची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की जान बच गई. हालांकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एक असुरक्षित जगह पर ही करानी पड़ी. इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, रांची में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहा था. बताया जा रहा है कि दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा यह हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण झारखंड से आगे नहीं बढ़ सका. इस हेलीकॉप्टर ने ईंधन भरने के बाद रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
पायलट ओडिशा के झारसुगुड़ा तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद भारी बारिश और कम रोशनी के कारण उसे आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए उसने हेलीकॉप्टर को रांची की ओर मोड़ दिया. लेकिन वह रांची एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ लग रहा था. इसलिए हेलीकॉप्टर के पायलट ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी एरिया में खाली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतारा. शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)