रांची- CM हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब हमने नियुक्ति पत्र दिया है. इसके पहले भी हमने नियुक्ति पत्र का वितरण किया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. हमने अब तक 20 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र दिए हैं. कुल मिलाकर 60 हजार से अधिक नौजवानों को हमने नियुक्ति पत्र दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कई छोटे-मंझोले उद्योग कोरोना में बंद हो गए. सरकार की नीतियों की वजह से वे फिर से नहीं खुल सके. उसमें काम करने वाले लोग एक बार बेरोजगार हुए, तो आज तक दर-दर भटक रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
HEC की बात करते हुए CM ने कहा कि जब यह बना होगा, उस समय 35 से 30 हजार लोग इस कंपनी में काम करते रहे होंगे. आज 10-11 हजार लोग भी यहां नहीं होंगे. इस उद्योग को बचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की नहीं है. राज्य सरकार की क्षमता भी नहीं है कि इतने बड़े उद्योग को चला सके. उन्होंने कहा कि भारत सरकार अगर राज्य सरकार को एचईसी सौंप दे, तो हम फिर से इसे संवार लेंगे.
सीएम ने कहा कि हमने स्कूल ऑफ एक्सलेंस बनाया, आज एक्सलेंट टीचर दे रहे हैं. आपसे यही उम्मीद है कि हम आने वाली पीढ़ी को इस तरह से तैयार करें कि उनका रिजल्ट एक्सलेंट हों. बहुत सारी कमियां हैं, बहुत सारी अच्छाइयां भी हैं.
हमने छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की, ताकि उनको जीवन में मुश्किल हालात का सामना न करना पड़े. बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत करने जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं मुख्यमंत्री. विकसित झारखंड बनाने का सपना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देख रहे हैं. यह स्वर्णिम क्षण है, जब मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. जिस विश्वास के साथ मुख्यमंत्री आपको नियुक्ति पत्र दे रहे हैं, आप उसी लगन से बच्चों को शिक्षा देंगे.