रांची- बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. बाबूलाल मरांडी को लिखें अपने इस्तीफा पत्र में कुणाल षाड़ंगी ने पार्टी की नीति और सिद्धांतों पर कई तरह के सवाल उठाते हुए लिखा है कि वह भाजपा में रहकर अपने उन उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह राजनीति में आये हैं. इससे पहले कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था.
कुणाल ने अपने पत्र में लिखा है कि सिंहभूम के लोगों की समस्याओं को वह दूर करने में अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी को लिखे इस्तीफे की कॉपी कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और कर्मवीर सिंह को भी भेज दी है.
झामुमो विधायक रहे कुणाल षाड़ंगी ने 2019 विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. तब भाजपा उम्मीदवार के रूप में उनकी करारी हार बहरागोड़ा विधानसभा में झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती के हाथों हुई थी. अब जब 2024 विधानसभा चुनाव से पहले कुणाल ने भाजपा को बाय बाय कर दिया है तो यह अटकलें तेज हो गयी है कि उनकी झामुमो में घर वापसी होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)