डेस्क- चिराग पासवान अभी जमुई दौरे पर हैं. वे अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से जमुई आ रहे थे इस बीच उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर एक घायल शख्स की मदद की.
बताया जा रहा है कि पटना से जमुई आने के क्रम में बरबीघा के पास बीच सड़क मेंएक व्यक्ति सुधबुध खोकर लहुलूहान हालत में पड़ा था. उसे इस हाला में देखकर चुराग ने अपना काफिला रुकवाया और शख्स की मदद के लिए उसके करीब पहुंचे.
उन्होंने सड़क पर पड़े लहुलूहान शख्स को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. खुद अपने हाथों से उसे उठाकर ऑटो में ले गए और अस्पताल भिजवाया. चिराग को मदद करता देख लोग भी उनकी मदद के लिए आगे बढ़े. युवक का इलाज किया जा रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)