पटना- बिहार के नालंदा के एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी और प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद इस बात की जानकारी फोन कर अपने परिवार और दोस्तों को भी दी. जिसके बाद दोस्त ने डायल 112 आपातकाल सेवा की पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम प्रेमी युगल के खोजबीन में जुट गई. खोजबीन के दौरान इसकी सूचना फतुहा जीआरपी को दी गई. जिसके बाद टीम ने मिलकर दोनों प्रेमी युगल को ढूंढ लिया. 112 आपातकाल सेवा की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अचेतावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया.
दोनों प्रेमी युगल को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में प्रेमी की मौत हो गई वहीं ईलाज के दौरान प्रेमिका ने भी दम तोड़ दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)