डेस्क- पश्चिम बंगाल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला की बीच सड़क पर बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और पुरुष को कुछ लोगों ने घेर रखा है. वहीं, एक व्यक्ति द्वारा डंडे से युवती और युवक की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर रहा है.
इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है.
बीजेपी आईटी सेल के हेड ने आरोप लगाते हुए कहा, “वीडियो में जो लड़का एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल है, जो इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर है. वह अपनी इंसाफ सभा के जरीए तुरंत जस्टिस देने के लिए इलाके में प्रसिद्ध है.” उन्होंने आरोप लगाया कि तजमेल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अमित मालवीय आरोप लगाया, “भारत को टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं. बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है. क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वह शेख शाहजहां के लिए खड़ी हुई थीं?”