डेस्क- अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि उनको चोट लगी है. हालांकि उनके बेटे लव ने बताया कि उन्हें वायरल फीवर की वजह से एडमिट कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 25 जून को हुआ था. शत्रुघ्न जैसे ही सोफा से उठे उनका पैर किनारे से टकराया और कार्पेट की वजह से स्लिप हो गया. शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी तब वहीं पास में थी. उन्होंने आगे बढ़कर शत्रुघ्न को सहारा दिया.
शत्रुघ्न को तुरंत घर पर ही ट्रीटमेंट दी गई और उन्होंने एक दिन के लिए घर पर भी रेस्ट किया. लेकिन उनके पसलियों का दर्द नहीं गया तो अगली सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें एडमिट करने की सलाह दी. ताकी बाकी सभी टेस्ट कराकर पता लगयाा जाए कि कहीं कोई इंटरनल इंजरी ना हुई हो. हालांकि रिपोर्ट्स में सब नॉर्मल आया है. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न कल यानी सोमवार को डिस्चार्ज भी हो जाएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि- पिछले कुछ दिनों से पापा को वायरल बुखार और कमजोरी थी इसलिए हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया ताकि डॉक्टर उनकी जांच कर सकें और उचित ट्रीटमेट दे सकें.