रांची- झारखण्ड को नशामुक्त बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए झारखंड मंत्रालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से झारखंड को नशामुक्त बनाना है. इसके लिए सख्ती भी बरती जाएगी. नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी को न सिर्फ नशे पर नकेल कसने के लिए खुद जागरूक होना है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है. इस संकल्प से ही हम झारखंड को नशामुक्त बना सकते हैं.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि नशे पर नियंत्रण की दिशा में जागरूकता रथ को रवाना किया जाना एक महत्वपूर्ण पहल है. इससे नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी. लोग यह समझ सकेंगे कि नशे की वजह से उनका कितना नुकसान हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नशे के खिलाफ प्रचार -प्रसार से लोग जागरूक होंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)