सीवान- बिहार के सीवान में थाना प्रभारी द्वारा खुलेआम एनकाउंटर की धमकी का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला जिले के नवतन थाना का है.
जानकारी अनुसार, खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गया था लेकिन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. उल्टे उसने झूठा केस में फंसाने और एनकाउंटर कर लाश को फेंकने की धमकी देने लगा.
पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी से बातचीत का कॉल रिकॉर्ड किया है. थाना प्रभारी कह रहा है कि ‘हम डर के नौकरी करने वाला बेटा नहीं है. विधायक, एमएलसी, जिला पार्षद और मुखिया को पीटते देर नहीं लगा तो तुम क्या चीज है. कोई भी केस में तुमको फंसा के जेल भेज देंगे. एनकाउंटर कर के लाश फेंक देंगे’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
युवक ने बताया कि पुलिस बार-बार घर में छापेमारी करने के लिए पहुंच जाती है. इस कारण घर के लोगों को घर से बाहर रहना पड़ रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि उसे और उसके भाई बंटी सिंह को थाना प्रभारी ने हत्या करने की धमकी दी. युवक ने सिवान एसपी, सारण डीआईजी समेत सभी उच्च पदाधिकारी को आवेदन दिया. इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसपी ने तुरंत नवतन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.