रांची- कल्पना सोरेन ने भाजपा पर सीधा हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए झारखंडवासियों से आह्वान किया है कि अगर हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती से खड़ा नहीं हुए तो भाजपा के लोग इस राज्य को मणिपुर बनाने से बाज नहीं आएंगे.
कल्पना सोरेन ने दिवंगत फादर स्टेन स्वामी को आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि फादर स्टेन स्वामी 84 साल के थे. वह आदिवासी अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे.
कल्पना ने लिखा कि इतनी उम्र और पार्किंसन रोग से ग्रसित होने के बावजूद भाजपा सरकार ने झूठे आतंकवाद का आरोप लगाकर उन्हें जेल में रखा. उन्हें जमानत नहीं दी. चिकिस्ता उपचार से वंचित रखा. पानी पीने के लिए 25 पैसे का एक स्ट्रॉ तक नहीं दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जेल में लगातार स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण फादर स्टेन स्वामी की 5 जुलाई 2021 को हिरासत में ही मौत हो गई. उनकी मौत आतंकवाद के बहाने से विपक्ष एवं आदिवासियों को दबाने और मानवाधिकार कार्य को अपराधीकरण करने की भाजपा की नीति का उदाहरण है.
कल्पना सोरेन ने लिखा है कि जैसे सबसे कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय से चुप कराया गया, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फादर स्टेन स्वामी के साथ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर भी साझा की है.
कल्पना सोरेन के पोस्ट पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि इसकी चर्चा पूरे झारखंड में हो रही है. आखिर हेमंत सोरेन को बेबुनियाद आरोप में जेल में क्यों रखा गया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके साथ भी स्टेन स्वामी की तरह किसी तरह की साजिश रची जा रही हो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि कई नेताओं पर गंभीर आरोप हैं फिर भी बाहर घूम रहे हैं. जबकि हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े दीवानी मामले में जेल में डाला गया है. यह ईडी का काम ही नहीं है. सभी जानते हैं कि भाजपा अपनी मंशा पूरी करने के लिए कुछ भी कर सकती है. वह एक संवेदनहीन पार्टी है.