लोहरदगा- लोहरदगा में ASI को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी आखिरकार दबोचा गया. करीब साढ़े दस घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे समझाने में कामयाब हुए और उसने सरेंडर कर दिया. साथ ही एएसआई के शव को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव खत्म कराने के बाद वापस लौटे आरोपी सिपाही अनंत मुंडा ने एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को गोली मार दी. यह घटना बुधवार की देर रात लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र स्थित एसपी आवास के पीछे में घटी थी. गोली लगने से एएसआई धर्मेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
मिली जानकारी अनुसार, पुलिस जवान आनंद सिंह मानसिक रूप से बीमार है. वह लोहरदगा में एसपी कोठी के पीछे किराए के मकान में रहता था. कुछ दिन पहले उसकी बेटी, बेटा और पत्नी गर्मी की छुट्टी में वहां आए थे. इस दौरान आनंद सिंह मुंडा चुनाव ड्यूटी के लिए गिरिडीह, दुमका, बोकारो, लोहरदगा चले गए. जहां से वह वापस लौटे. आनंद सिंह ने अपनी सर्विस राइफल भी जमा नहीं की थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बुधवार की रात करीब 9:00 बजे उसने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी और उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध किया. जब धर्मेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी उसकी पत्नी को वहां से बाहर निकाल रहे थे, तभी पुलिस जवान आनंद सिंह ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. जिससे धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद पुलिस जवान रात भर बंदूक लेकर अपने कमरे में घूमता रहा और रह-रह कर फायरिंग कर रहा था. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम रात भर उसे बाहर निकालने का प्रयास करती रही. लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं था. गुरुवार की सुबह उसने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)