पटना- पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पटना सिटी ASP ने मौके पर पहुंच कर वारदात की छानबीन कर रहे हैं. युवकों की पहचान चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले लल्लू कुमार और सूरज कुमार के रूप में की गई है.
CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि भीड़ भरे सड़क पर नजर आ रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते हैं और दूसरी बाइक पर बैठकर इंतजार कर रहे दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं.
सफेद शर्ट पहना हुआ आरोपी उन पर पिस्टल से गोलियां चलाते हुए कैमरे में कैद हो गया. उसने अपने मुंह को गमछे से ढक रखा है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे दो गैंग के बीच का विवाद बता रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)