डेस्क- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानि 4 जून को आएंगे. इससे पहले देश भर में सियासी हलचल तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. नीतीश आज ही गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात पर तमाम तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.
हालांकि, इस सवाल के जबाव पर जेडीयू ने सफाई दी है. जेडीयू की तरफ से कहा जा रहा है कि नीतीश दिल्ली विशेष पैकेज की मांग को लेकर पहुंचे हैं. लेकिन सरकार के गठन से पहले ही विशेष पैकेज की मांग लेकर नीतीश के नीतीश के दिल्ली पहुंचने के दावे पर उतना विश्वास नहीं किया जा रहा है. वहीं, इस बैठक में उनका वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने का कोई प्रोग्राम नही है.
कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि एग्जिट पोल में जेडीयू का प्रदर्शन कुछ निराशाजनक नजर आ रहा है. ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं नीतीश अब दिल्ली की सियासत करने का मन तो नहीं बना रहे. हालांकि, जेडीयू की और से अभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)