डेस्क- चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को होने वाला है. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल जारी किया गया है. एग्जिट पोल के अनुमान आ जाने से देश के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है.
एनडीए और I.N.D.I.A. के नेताओं के बीच एग्जिट पोल को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. एग्जिट पोल को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है और एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने 2016,2019 और 2021 में एग्जिट पोल का हाल देखा था. इन सभी चुनावों में बीजेपी को टीएमसी से आगे दिखाया गया था. ममता ने अपने कार्यकर्ताओं एकजुट रहने और ऐसे भ्रामक पोल से दूर रहने को कहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था. लेकिन जब परिणाम आए थे तो टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A. गठबंधन की पार्टियों के ऊपर विश्वास जताते हुए कहा कि अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे जैसे क्षेत्रीय नेता अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगया कि ये एग्जिट पोल बीजेपी की हवा बनाने के लिए उनके पक्ष में पोल दिखा रहे हैं.
बता दें कि शनिवार को संपन्न हुए चुनाव के बाद विभिन्न चैनलों और एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. बंगाल में बीजेपी को सभी पोल में 20 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)