डेस्क- रवीना टंडन को लेकर एक चौंकने वाली खबर आ रही है. एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि उनके ड्राइवर ने रोड रेज की घटना में परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. ये घटना शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में हुई. दावा किया गया कि उस समय एक्ट्रेस नशे के हालत में थी और उन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को स्थानीय लोगों ने घेर रखा है. वीडियो में लोग उनपर काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वो लोगों से वीडियो बनाने से मना करती दिखी. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि एक्ट्रेस कह रही है, “धक्का मत दो. कृपया मुझे मत मारो.”
वहीं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई. रवीना टंडन की कार ने एक फैमिली को टक्कर मार दी, जिसमें एक मां, उसकी बेटी और उसका भतीजी शामिल थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिसके बाद उनके बीच लड़ाई हो गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस के ड्राइवर ने बाहर आकर उनसे बदतमीजी किया. इस मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद एक्ट्रेस कार से बाहर निकलकर अपने ड्राइवर को बचाती दिखी