डेस्क- 10 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है. केजरीवाल के आत्मसमर्पण के बाद उन्हें वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मजिस्ट्रेट संजीव अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जेल में सरेंडर करने से पहले राजघाट पहुंचे. राजघाट में उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में याचिका दायर कर सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी, केजरीवाल ने मेडिकल के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी. हालांकि अदालत ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)