रांची- दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर ओवरहेड तार गिर गया। जिसके कारण दो यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसा,मुरी-चांडिल रेल खंड के सुइसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. घायलों को पश्चिम बंगाल के बागमुंडी सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि ओड़िशा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पर ओवरहेड तार टूटकर गिर गया, जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया. करीब एक घंटे तक नीलांचल एक्सप्रेस वहीं खड़ी रही. इस दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.
हादसे की वजह से बरकाकाना टाटा-ट्रेन और टाटा-हटिया ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है. ये ट्रेनें अब चांडिल, पुरुलिया और मुरी होकर टाटानगर जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक यात्री की हालत गंभीर है. तार चलती ट्रेन पर गिरी, जिसकी चपेट में दोनों यात्री आये थे. इसके बाद ट्रेन को लोगों ने रोका और सारे यात्रियों को उतारा गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)