रांची- लोकसभा चुनाव के लिए आज 7वें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच खबर झारखण्ड के राजमहल से आ रही है जहां ग्रामीणों ने 2 बूथों पर वोट बहिष्कार कर दिया है. जानकारी अनुसार, राजमहल प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय इनायतपुर बूथ संख्या 176 और 177 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन -फानन में प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की. सभी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
प्रशासनिक पदाधिकारियों की अपील का ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने साफ कहा कि हर बार चुनाव में राजमहल-तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन के मुरली हॉल्ट पर ठहराव का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उसे भुला दिया जाता है. इस बार आश्वासन की घुट्टी से काम नहीं चलेगा. जब तक इस हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा, गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)