पटना- पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हुई हत्या के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को उग्र छात्रों ने यूनिवर्सिटी से निकल कर अशोक राजपथ पर जमकर हंगामा किया। गांधी मैदान स्थित करगिल चौक पर छात्रों ने हत्या के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए आगजनी की। इस दौरान छात्रों ने टायर जलाकर हंगामा किया।
प्रदर्शन कर रहे छात्र सड़क पर आगजनी कर छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना पीरबहोर के साथ साथ आसपास के कई थानों की पुलिस कारगिल चौक पर पहुंच कर मामले को शांत करने में जुट गई है।
पुलिस ने सड़कों पर हंगामा करते छात्रों को हटाने की कोशिश की लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। कारगिल चौक के पास अफरातफरी का माहौल हो गया। फिर पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन छात्र लगातार टायर जलाकर अपनी मांग पर अड़े रहे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने बल प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे छात्रों को हटाने की कोशिश की। हंगामा करने वाले कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्थिति को नियंत्रण करने में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि पटना के बीएन कॉलेज में पढ़ाई करने वाले 21 साल के हर्ष राज की हत्या उस वक्त की गई, जब वो लॉ कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे थे। अपराधियों ने कॉलेज गेट के पास लाठी-डंडे और ईंट से मार कर हर्ष राज को बुरी तरह घायल कर दिया था। इसके बाद बाद स्थानीय लोग घायल हर्ष राज को PMCH लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।