डेस्क- बिहार के मोतिहारी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है जहां एक सनकी पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और शव को घर में दफनाया. शव जल्दी गल जाये इसके लिए गड्ढे में नमक भी डाला। फिर रात भर वहीं सोया और सुबह फरार हो गया.
हत्या की ये वारदात पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव में हुई है. दरअसल भगवान दास नाम के शख्स के घर उसके शराब पीने को लेकर घरेलू विवाद हो गया था. झगड़े के बाद पति से बचने के लिए पत्नी पड़ोसी के घर चली गई. इसके बाद शराब पीने को लेकर आरोपी भगवान दास का अपनी बेटी रानी से भी झगड़ा होने लगा.
इससे गुस्साए आरोपी ने हैवानियत की सभी हदें पार कर गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी और शव को अपने बेडरूम में ही गड्ढे में दफ्न कर दिया. आरोपी पिता ने गड्ढे में चार किलो नमक भी डाल दिया ताकि लाश जल्दी गल जाए और इसके बाद रात भर उसी रूम में सोया और सुबह फरार हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब सुबह महिला घर लौटी तो अपनी बेटी को ढूंढने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी जब रानी नहीं मिली तो थक हारकर उसकी बेचैन मां रामगढ़वा थाने पहुंची. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने इस मामले की जांच शुरू की तो मृतक रानी के मासूम भाई ने इस हत्याकांड का खुलासा किया.
इस पुरे घटना की जानकारी मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की का शव कब्र से निकालकर बरामद कर लिया है और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है.