पटना- ओवर हेड वायर के टूटने से पटना-बक्सर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच यह घटना हुई है. घटना के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है।
जानकारी के मुताबिक, बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच रेलवे का ओवर हेड वायर अचानक टूट गया। जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और पिछले कई घंटे से अप लाइन पर पूरी तरह से रेल सेवा बाधित है और कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी हैं।
रेल सेवा बाधित होने की खबर मिलते ही टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची है और ओवर हेड वायर को ठीक किया जा रहा है। इस दौरान ड्यूटी पर जाने वाले लोगों और रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)