पटना- बिहार के सारण सीट पर कल ही चुनाव संपन्न हुआ है. यहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बीजेपी से राजीव प्रताप रूड़ी प्रत्याशी हैं. कल चुनाव के बाद रोहिणी आचार्य बूथ पर गई थी जिसके बाद वहां भरी बवाल हुआ था. रोहिणी को पुलिस घेरे में मौके से बाहर निकला गया था, आक्रोशित लोगों ने वहां काफी देर तक बवाल किया.
वहीं आज सुबह एक बार फिर आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के भिड़ने की खबर है. यह बवाल इतना बढ़ा कि फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीँ दो लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है.
घटना के बाद छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. मौके पर एसपी और डीएम भी मौजूद हैं. बता दें कि सोमवार शाम को आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य इसी इलाके के बूथ संख्या 118 पर पहुंची थी जहां भारी बवाल हुआ था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना के एक चश्मदीद स्थानीय नागरिक ने बताया कि दोनों तरफ से बहुत लोग थे. बहुत भीड़ थी. दोनों तरफ से लोग लाठी-डंडा लेकर आए थे. गोलियां भी चली. तीन लोगों को गोली लगी है.