रांची- लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए बोकारो में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं पोस्टरबाजी के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पोस्टरबाजी जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में में गई है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. निश्चिन्त होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)