रांची- ATS की टीम ने रामगढ़ जिले के पतरातू से अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर कोयला कारोबारी सिद्धांत बाउरी पर गोलीबारी और रंगदारी मांगने का आरोप है. इनके पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, गुलशन कुमार और महताब आलम का नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी पतरातु के सांकुल और जयनगर में छिपकर रह रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस एसपी ने छापेमारी टीम का गठन किया.
गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अपराधी विकास कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना में उपयोग होने वाला पल्सर बाइक इम्तियाज अंसारी के घर में है. विकास के बयान पर पुलिस ने उसे भी बरामद किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया गया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र में बीते 20 फरवरी को दिनदहाड़े माइंस क्षेत्र में गोलीबारी, कोयला कारोबारी सिद्धांत बाउरी के घर पर गोलीबारी और ओरमांझी थाना क्षेत्र में भारतमाला सड़क निर्माण के कार्य स्थल पर फायरिंग मामले में भी इन अपराधियों की संलिप्तता थी.