पटना- पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के समीप अगलगी की बड़ी घटना हुई है. बुद्धा घाट पर स्थित कई झोपड़ियों में आग लग गई है और कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार कई लोग यहां फंसे हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना के बाद मौके पर कई अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को खासी परेशानी हो रही है.
भीषण अगलगी की इस घटना में 30 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये। इस दौरान 6 सिंलेडर भी ब्लास्ट हो गए। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है, जिसे PMCH में भर्ती कराया गया है। वहीं आग बुझाने के दौरान एक महिला को करंट भी लगा है, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया। भीषण अगलगी की इस घटना में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौके पर गन्ने का जूस बेचने वाले राकेश का रो-रोकर बुरा हाल था। वह पत्नी के साथ फूट-फूटकर रो रहा था। रोने का कारण पूछे जाने पर राकेश ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी थी। कल गुरुवार को ही बैंक ऑफ बड़ौदा से उसने ढाई लाख रुपया कर्ज लिया था। जिसे वह घर में रखे हुए था। अगलगी की घटना में सारा कैश जलकर खाक हो गया।