आरा- अवैध बालू खनन को लेकर अक्सर ही बिहार में फायरिंग की घटनाये होती हैं. ताज़ा मामला आरा का है जहां जबरदस्त फायरिंग हुई है. जिसमें दो लोगों की जान चली गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
मृतकों की शिनाख्त विकास महतो (20) और सुदर्शन राय (40) के रूप में हुई है. दोनों छपरा के रहने वाले थे. ज्योंहि मृतकों के परिवार तक खबर पहुंची लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस गोलीबारी में एक शख्स घायल भी हुआ है. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
जानकारी अनुसार, बुधवार देर रात को बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई. यह लड़ाई खूनी खेल में तब्दील हो गया. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग 50 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, ताबड़तोड़ गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गयी. SP नीरज कुमार सिंह, कोईलवर SDPO रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र काफी संख्या में पुलिस बल के साथ कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस का कहना है कि, ”मामले में कार्रवाई की जा रही है. जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”