बिहार- मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार बेतिया के विक्की गुप्ता के घर पर मातम पसरा है. माता-पिता के अलावा पत्नी भी बदहवास है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा. कई दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला. अब आरोपी विक्की का पूरा परिवार सलमान खान से ही विक्की को माफ करने की गुहार लगा रहा है.
विक्की के पिता सलमान खान से अपने बेटे के गुनाहों की माफी मांग रहे हैं. पिता साहब गुप्ता सलमान खान से गुहार लगा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “आपका दिल बड़ा है. आप भगवान हैं. हर बच्चों की गलती माफ की जाती है. हमारे बेटे को आप माफ कर दीजिए. भगवान ने आपको बहुत कुछ दिया है. हम गरीब हैं. हम खाना नहीं खा रहे हैं. हमारी इतनी हैसियत नहीं है कि हम आप से केस लड़ सके. अब आप ही हमारे सहारा हैं.”
विक्की की माता सुनीता देवी और पिता साहब गुप्ता बता रहे हैं कि “उनका बेटा जालंधर में काम करने गया था. उन्हें यह भी पता नहीं कि उनका बेटा मुंबई कब पहुंचा.? मां ने 5 दिनों से खाना नहीं खाया है. मां का कहना है कि” विक्की होली में घर आया था और उसके बाद कमाने के लिए चला गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब उन्हें पता नहीं कि वो वहां जाकर क्या कर रहा है, कहां रह रहा है ?” बात करते हुए मां का गला भर आता है. पत्नी को होश नहीं है कि पति जालंधर गया था कमाने और अब वो कैसे मुंबई पहुंच गया ?
बता दें कि अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोप में मुंबई पुलिस ने विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया है.मुंबई पुलिस की थ्योरी के मुताबिक “इन्होंने सलमान खान के घर पर फायरिंग की है और इनके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं.”
गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस मसही गांव भी आई थी और दोनों आरोपियों के परिजनों से लंबी पूछताछ की थी. हालांकि दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं निकला.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)