पटना- कटिहार जीआरपी की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस से करीब 53 लाख रुपये की नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी अवध-असम एक्सप्रेस की एसी बोगी A-2 के 44 नंबर सीट से हुई है. आरोपी का नाम अनिल कुमार है.
52 लाख 48 हजार भारतीय रुपये समेत 848 रुपए की नेपाली करेंसी भी बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार अनिल कुमार असम के दीमापुर से कैश लेकर समस्तीपुर जा रहा था। रेल पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दे दी है और पकडे गए शख्स से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कटिहार में आगामी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बरामद पैसों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होना था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)