पटना- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. बिहार के जमुई में भी आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर लोग उत्साहित हैं. अधिकांश बूथों पर लगों ने जमकर वोटिंग कर रहे हैं.
लेकिन मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा भी बूथ है जहां एक भी मतदान नहीं हुआ है. ये है बूथ संख्या 258, जहां एक भी वोट नहीं पड़ा. बताया जाता है कि जिस बूथ पर वोट नहीं पड़ा वो बूथ शिफ्ट कर बनाया गया था.
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित 5 बूथों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया था जिसके बाद इन बूथों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था.इसमें भीमबांध जंगल में वन विभाग के विश्रामस्थल में बने बूथ को गायघाट प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग होने के बाद बूथ क्रमांक 258 की दूरी 25 किलोमीटर बढ़ गयी. इतनी लंबी दूरी होने के कारण कोई भी मतदाता अपना मत डालने इस बूथ पर नहीं पहुंचा. पीठासीन अधिकारी के मुताबिक “सारी तैयारी कर वे लोग मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन एक भी मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचा.