पटना- आज रामनवमी है. देश भर में रामनवमी पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है. सुबह-सबेरे से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की हुजूम उमड़ पड़ा है.
रात के ढाई बजे मंदिर का पट खुलते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. भगवान को नैवेद्यम का भोग लगाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रामनवमी को लेकर भव्य तरीके से सज-धज कर तैयार है. यहां राम लला और भगवान हनुमान में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया.
वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर हनुमान मंदिर तक महिला पुरुष के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचते जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भक्तों में इतनी खुशी है कि भले ही लाइन में देर रात से लगे हैं, लेकिन जय श्री राम के नारों की गुंज में कोई कमी नहीं है. वहीं गर्मी को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए सेड का निर्माण कराया गया है, ताकि भक्तों को धूप से परेशानी ना हो.
साथ ही उनके लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से महावीर मंदिर से लेकर के जीपीओ गोलंबर तक 16 एलईडी लगाया गया है, ताकि भक्त दूर से ही भगवान के दर्शन कर सकें.
बता दें मंदिर में प्रसाद जल्द से जल्द चढ़ सके, इसके लिए अयोध्या से 8 पुजारी बुलाए गए हैं और इसके साथ महावीर मंदिर के छह पुजारी, यानी कि कुल 14 पुजारी मिलकर देर रात तक भक्तों के प्रसाद चढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं. 25000 किलो नैवेधम प्रसाद तैयार करवाया गया है, जिसमें सुबह 8 बजे तक 5000 किलो लड्डू की बिक्री भी हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)