चाईबासा- चाईबासा में ट्रिपल मर्डर का एक मामला सामने आया है. यहां पर एक पति ने पत्नी और दो बच्चों की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी है. इस तिहरे हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी गुरुचरण ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और उसने धारदार हथियार से पत्नी एवं दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस को पत्नी और दो बच्चों के शरीर पर हथियार के वार के कई निशान मिले हैं.
पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर लिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)